हिंडनबर्ग (Hindenburg)की हालिया रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप(Adani Group) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. इसे लेकर सेबी ने बड़ा बयान दिया है. सेबी की ओर से कहा गया है कि पिछले सप्ताह में एक कारोबारी समूह के शेयरों में असामान्य रुप से उतार-चढ़ाव देखा गया है. सेबी बाजार की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढे:अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'देश की छवि और स्थिति प्रभावित नहीं हुई'
'हम बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहते हैं'
4 फरवरी की एक प्रेस विज्ञप्ति में सेबी(SEBI) ने कहा कि हम बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहते हैं और खास शेयरों में अत्यधिक अस्थिरता को दूर करने के लिए सार्वजनिक रूप से निगरानी की व्यवस्था भी मौजूद है. सेबी(SEBI) ने कहा कि निगरानी की व्यवस्था किसी भी शेयर में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव होने पर कुछ शर्तों के साथ खुद ही चालू हो जाती है.
ये भी देखे:थाईपुसम त्योहार में मची भगदड़, चार महिलाओं की मौत और कई घायल