SEBI Advisory: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने निवेशकों को ऐसी अनरजिस्टर्ड कंपनियों (Unregistered Entities) से सावधान रहने को कहा है जो सुनिश्चित और हाई रिटर्न (High Return) देने का दावा करती हैं.
SEBI ने निवेशकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सिक्योरिटी मार्केट (Security Market) में निवेश करते समय अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. जो कंपनियां खुद को सेबी के साथ रजिस्टर होने का दावा करती हैं, उनके रजिस्ट्रेशन स्टेटस को वेरिफाई कर लें. इसके साथ ही ये भी चेक कर लेना चाहिए कि सेबी ने किसी कंपनी के ख़िलाफ़ क्या एनफोर्समेंट एक्शन लिया है.
ये भी देखें: अब प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव
सेबी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि हाई रिटर्न के साथ पैसा डूबने का भी ज़्यादा जोखिम होता है. ऐसा दावा करने वाली कंपनियां फ्रॉड में भी शामिल होती हैं. सिक्योरिटी मार्केट में निश्चित रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती है.
सेबी को पता चला था कि ये फर्ज़ी कंपनियां जो सेबी के साथ रजिस्टर्ड होने का झूठा दावा करती हैं, फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं. ये कंपनियां निवेशकों को हाई और सुनिश्चित रिटर्न देने का दावा करती हैं. सेबी ने ऐसे किसी भी कंपनी के दावे पर अपना पैसा न लगाने की सलाह दी है.
ये भी देखें: घर खरीददारों को रिफंड मिलने में होगी आसानी, सरकार ने सभी राज्यों के RERA को जारी की एडवाइजरी