Amazon Layoff News: Meta में लेऑफ के सेकेंड राउंड की खबर सामने आने के बाद Amazon में भी यही कार्रवाई शुरू हो गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अगले कुछ हफ्तों में वह अपने कुल कर्मचारियों में से 9 हजार की छंटनी करेगी.
Amazon ने इस छंटनी की वजह को फाइनेंस से जोड़ा है. ऐसे कर्मचारी जिन्हें Amazon बाहर करेगी उन्हें अप्रैल के मध्य तक इसकी जानकारी दी जाएगी. जनवरी 2023 में Amazon ने 18 हजार लोगों को नौकरी से बाहर किया था. अब एक बार फिर कंपनी बड़ी संख्या में इंप्लॉयीज को बाहर करने की तैयारी में है.
हालांकि, Amazon के CEO Andy Jassy ने ये जानकारी देते हुए साफ किया कि कंपनी स्ट्रैटेजिक एरिया में कुछ नई भर्तियां भी करेगी.
ये भी देखें- Amazon: ऑनलाइन शॉपिंग पड़ी महंगी, Amazon से आर्डर किया 12 हजार का टूथब्रश, बॉक्स में से निकला...?