Sensex hits all time high: आज यानी बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) ने नया रिकॉर्ड बनाया है. शेयर मार्केट खुलने के एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 260 अंक की तेजी के साथ 63,588.31 के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 1 दिसंबर 2022 को था जो कि 63,583.07 पर पहुंचा था.
सेंसेक्स ने 137 कारोबारी सत्रों में यह उपलब्धि हासिल की है.
निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ ही अंक दूर है. निफ्टी का ऑल टाइम हाई 18,887.60 है. 21 जून को ये 18,848.70 पर कारोबार कर रहा है.
इकोनॉमी से जुड़े डेटा का लगातार अच्छा आना और विदेशी इन्फ्लो का बढ़ना सेंसेक्स के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के कारणों में से हैं.