Stock Market Closing: शेयर बाज़ार में आज यानी बुधवार 28 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 790 अंक की गिरावट के साथ 72,304 और निफ्टी में 247 अंक की गिरावट के साथ 21,951 के स्तर पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 952 और स्मॉल कैप इंडेक्स 302 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, पावर और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही.
पिछले कुछ महीनों से ब्रोडर मार्केट के ओवरवैल्यूड होने की वज़ह से निवेशक आंशिक मुनाफावसूली करने के लिए भी मज़बूर हुए हैं.
बता दें कि भारतीय बाज़ार पर ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी का भी असर रहा. एशियाई मार्केट्स में सियोल का मार्केट प्रॉफिट के साथ बंद हुआ जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपियन मार्केट्स भी ज्यादातर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.
इसके अलावा मार्केट में गिरावट के लिए सेबी के सख्त नियमों को भी बताया जा रहा है. दरअसल सेबी ने स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में बढ़ते निवेश को देखते हुए म्यूचुअल फंड हाउसेज से सभी निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक पॉलिसी बनाने के लिए कहा है. इस आदेश के बाद अब एसेट मैनेजर्स को इन फंड्स से जुड़े जोखिमों के बारे में निवेशकों को विस्तार से बताना होगा.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 392 लाख करोड़ रुपए के करीब था जो आज कम होकर 386 लाख करोड़ रुपए तक आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा.
ये भी देखें: अब फोनपे से भी शेयर मार्केट में लगा पायेंगे पैसा, लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप