Sensex Crash Today: शेयर बाज़ार में आई बड़ी गिरावट, निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रु. का नुकसान

Updated : Feb 28, 2024 17:46
|
Editorji News Desk

Stock Market Closing: शेयर बाज़ार में आज यानी बुधवार 28 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 790 अंक की गिरावट के साथ 72,304 और निफ्टी में 247 अंक की गिरावट के साथ 21,951 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और सिर्फ 3 में तेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 952 और स्मॉल कैप इंडेक्स 302 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, पावर और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही. 

इन कारणों से आई बाज़ार में गिरावट

पिछले कुछ महीनों से ब्रोडर मार्केट के ओवरवैल्यूड होने की वज़ह से निवेशक आंशिक मुनाफावसूली करने के लिए भी मज़बूर हुए हैं.

बता दें कि भारतीय बाज़ार पर ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी का भी असर रहा. एशियाई मार्केट्स में सियोल का मार्केट प्रॉफिट के साथ बंद हुआ जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपियन मार्केट्स भी ज्यादातर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.

इसके अलावा मार्केट में गिरावट के लिए सेबी के सख्त नियमों को भी बताया जा रहा है. दरअसल सेबी ने स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में बढ़ते निवेश को देखते हुए म्यूचुअल फंड हाउसेज से सभी निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक पॉलिसी बनाने के लिए कहा है. इस आदेश के बाद अब एसेट मैनेजर्स को इन फंड्स से जुड़े जोखिमों के बारे में निवेशकों को विस्तार से बताना होगा. 

6 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान

शेयर बाजार में गिरावट की वजह से एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 392 लाख करोड़ रुपए के करीब था जो आज कम होकर 386 लाख करोड़ रुपए तक आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा. 

ये भी देखें: अब फोनपे से भी शेयर मार्केट में लगा पायेंगे पैसा, लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप
 

 

SHARE MARKET

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study