Governor of the Year: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को बुधवार यानी 14 जून को 'गवर्नर ऑफ द ईयर' (Governor of the Year) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें लंदन में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में दिया गया.
शक्तिकांत दास को इस अवॉर्ड के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि उन्होंने कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के दौरान भारत के बैंकिंग सिस्टम को बखूबी संभाला. साथ ही देश में महंगाई को भी अच्छे से मैनेज किया.
ऑर्गेनाइजर्स ने बयान जारी करते हुए कहा, 'RBI गवर्नर ने अपना पद संभालने के बाद कई जरूरी फैसले लिए हैं. उनके कार्यकाल में भारत में वर्ल्ड लीडिंग यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का विस्तार तेजी से हुआ है. इसके अलावा दास ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) भी लॉन्च की है. '
स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि दास के सामने बड़ी नॉन-बैंकिंग फर्म IL&FS के दिवालिया होने की भी चुनौती आई. शक्तिकांत दास की लीडरशिप में RBI ने क्रिटिकल रिफॉर्म्स को लागू किया है.
बता दें कि दास ने दिसंबर 2018 में गवर्नर का पदभार संभाला था. शक्तिकांत दास आरबीआई के दूसरे गवर्नर हैं जिन्हें 'गवर्नर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिला है. इससे पहले 2015 में रघुराम राजन को 'इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
शक्तिकांत दास दिल्ली से स्टीफन कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और 1980 बैच के IAS ऑफिसर भी हैं. 2017 तक वे इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.