Share Market News: केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में हुई बंपर जीत का असर आज शेयर बाज़ार में भी दिखाई दिया है. सोमवार, 4 दिसंबर को शेयर बाज़ार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 68,918.22 का ऑल टाइम हाई और निफ्टी ने भी 20,702.65 का हाई बनाया है.
सेंसेक्स 1383 पॉइंट या 2.05 फीसदी बढ़कर 68,865 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 19 अंकों के उछाल के साथ 20,686 अंकों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. जिन शेयरों में गिरावट आई, उनमें टाटा मोटर्स, मारुति, सन फार्मा और विप्रो शामिल रहे.
ये भी देखें: अब प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा आसान, सेबी ने इस नियम में किया बदलाव
सेक्टोरल इंडेक्सेस में फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.8 फीसदी और एनर्जी स्टॉक्स में 2 फीसदी की तेजी आई. इसके साथ ही शेयर बाजार में निवेशकों का पोर्टफोलियो आज 6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. BSE मार्केट कैप के अनुसार, निवेशकों की वेल्थ 5.83 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 343.51 लाख करोड़ रु. रही. वहीं, पिछले सत्र के दौरान ये मार्केट कैप 337.67 लाख करोड़ रुपए रहा था.
शेयर मार्केट में मजबूती के कारणों में बीजेपी की 3 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में हुई शानदार जीत तो शामिल है ही, साथ ही दूसरी तिमाही में GDP के 7.6 फीसदी रहने का भी असर रहा. अमेरिकी बाजार और एशियाई बाजारों में भी आई तेजी भी इन कारणों में शामिल रहे.
ये भी देखें: वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 7.6% रही GDP ग्रोथ, जारी हुए आंकड़े