Share Market Closing 03 June : चुनावी नतीजों के पहले रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

Updated : Jun 03, 2024 18:02
|
Editorji News Desk

Stock Market Closing 03 June 2024: एग्जिट पोल्स में लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार की वापसी होने के आसार लग रहे है. इस बीच भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया. नए ऐतिहासिक हाई पर भारतीय बाजार बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स ने 76,738.89 अंकों के रिकॉर्ड हाई को छूने के बाद 2507 अंक या 3.39 फीसदी के उछाल के साथ 76,469 अंकों पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23,338 अंकों के हाई को छूने के बाद एक ही सत्र में 733 अंकों के उछाल के साथ 23,263 के लेवल पर जाकर बंद हुआ है. 

पीएसयू कंपनियों ने भरा जोश 

भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी में बड़ा योगदान अडानी समूह की कंपनियों और पब्लिक सेक्टर के बैंकों और पीएसयू कंपनियों का रहा है. बैंकिंग शेयरों में आई तेजी के चलते निफ्टी बैंक पहली बार 51,000 के आंकड़े को पार कर गया और करीब 2000 अंकों के उछाल के साथ 50,979 अंकों पर क्लोज हुआ है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ है. 

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए. इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक 9.21 फीसदी की तेजी रही. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पावर ग्रिड (Power Grid), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 5.68% से लेकर 9.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स के 4 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 4 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा. इसके अलावा एचसीएल टेक (HCL Tech), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और इन्फोसिस (Infosys) के शेयर क्रमश: 0.02% से लेकर 0.22% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.

मार्केट कैप रिकॉर्ड तोड़ हाई पर जा पहुंचा 

भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 426.24 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 412.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 14.12 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

 

Stock Market Closing

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study