Share Market Closing 9 May 2024 : आज गुरुवार 9 मई को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स ने जहां 1,000 अंकों की गिरावट हुई वहीं निफ्टी 22,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया. बाजार में गिरावट से निवेशकों के दिन भर में करीब 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी से टूट गए. सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी लाल निशान में ही बंद हुए है. शेयर बाजार बंद होने तक, बीएसई सेंसेक्स 1,062.22 अंक यानी 1.45% गिरकर 72,404.17 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 345 अंक यानी 1.55% का गोता लगाकर 21,957.50 के स्तर पर बंद हुआ है. आपको बता दे,
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 7.01 लाख करोड़ रुपये घटा है. आज 9 मई को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा जो कल यानी बुधवार 8 मई को 400.69 लाख करोड़ रुपये था. इससे पता चलता है कि, निवेशकों की वेल्थ में करीब 7.01 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली है.
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए. इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 1.86 फीसदी की तेजी रही. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.49% से लेकर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), आईटीसी (ITC) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 2.83% से लेकर 4.51% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए है.