Share Market today 23 Sep 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) धड़ाम हो गया. स्टॉक मार्केट (stock market) में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स को एक झटके में लगभग 5 लाख करोड़ का फटका लगा है. वैश्विक मंदी (global recession) के डर से विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजारों से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेच दिए. बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 1,020.80 अंक लुढ़ककर 58,098.92 और एनएसई निफ्टी 302.45 अंक की गिरावट के साथ 17,327.35 अंक पर बंद हुआ.
इसे भी देखें-No Poaching: अंबानी-अडानी एक दूसरे के कर्मचारियों को क्यों नहीं देंगे जॉब? जाने कहां से आया ऐसा कॉन्सेप्ट
आपको बता दें कि बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.6 लाख करोड़ रुपये रह जाने से लगभग 5 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बैंक और फाइनेंस सर्विस की कंपनियों के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है.
वहीं, दूसरी ओर भारतीय रुपया (Indian rupee) लगातार हर दिन गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को शुरुआती दौर में भारतीय रुपया (Indian rupee) डॉलर (dollar) के मुकाबले पहली बार 81 रुपये के स्तर को भी पार कर गया. एक समय रुपया (rupee) 81.23 के स्तर तक लुढ़क गया था. विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के लगातार मजबूत बने रहने और निवेशकों की बिकवाली के बीच रुपया 19 पैसे गिरकर 80.98 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी देखें-Tax evasion: MNC कंपनियों से लेकर FMCG उद्योग तक, ऐसे चल रहा अवैध व्यापार और चल रही करोड़ों की टैक्स चोरी