Share Market Closing Today 8 Sep 2022: शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थम गया और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 659.31 अंक के उछाल के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूती और बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी तथा ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 659.31 अंक यानी 1.12 फीसद की मजबूती के साथ 59,688.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान यह 683 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 174.35 अंक यानी 0.99 फीसद की बढ़त के साथ 17,798.75 अंक पर बंद हुआ.
इसे भी देखें- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के खरीदारों को झटका, इतने रुपये बढ़ गए दाम; यहां देखें लेटेस्ट रेट्स
सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स में निवेश करने वाले ग्राहकों को फायदा हुआ. यह गुरुवार को सेंसेक्स पैक की टॉप गेनर कंपनियां रहीं. वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और बढ़ती महंगाई को लेकर निवेशकों की चिंता कम होने से वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी मजबूती आई.
इसे भी देखें- Crude Oil Price Cut: क्रूड की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपये सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल