Share Market की 'उड़ान' जारी, इतने लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

Updated : Jun 13, 2024 17:48
|
Editorji News Desk

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. कारोबार खत्म होने पर BSE Sensex 204 अंकों की उछाल के साथ 76,810 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स हरे निशान पर रहे.  वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 76 अंकों की उछाल के साथ 23,398 अंकों पर क्लोज हुआ. गुरुवार को निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई.

रिकॉर्ड हाई पर बाजार का मार्केट कैप 
इंडियन शेयर बाजार में तेजी खौसतार से मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गुरुरवार के सत्र में फिर से नए हाई पर क्लोज हुआ है. बीएसई का मार्केट कैप 431.82 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 429.32 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.  

सेक्टर का हाल 
आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यबरेूल्स, आईटी, ऑटोऑयल एँड गैस, हेल्थकेयर, फार्मा, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि एफएमसीजी, बैंकिंग, एनर्जी और मीडिया स्टॉक्स में मुनाफावसूली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में फिर जोरदार खऱीदारी रही. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 426 अंकों के उछाल के साथ 54,652 अंकों के नए हाई पर क्लोज हुआ है. निफ्टी का स्मॉल कैप भी शानदार उछाल के साथ क्लोज हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स हरे निशान में तो 10 लाल निशान में क्लोज हुए. आज 3984 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2355 स्टॉक्स तेजी के साथ और 1534 शेयर गिरकर बंद हुए.

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स 
आज एमएंडएम 2.73 फीसदी, टाइटन 2.68 फीसदी, एल एंट डी 2.06 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.59 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.32 फीसदी, टीसीएस 1.18 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि एचयूएल 1.55 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.99 फीसदी, पावर ग्रिड 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.  

ये भी पढ़ें: May में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75 हुई, अप्रैल में 4.83 फीसदी थी

Share Market

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study