हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर कर रहा था.
कुछ समय बाद दिन के कारोबार में 10 बजकर 23 मिनट पर BSE Sensex 3 फीसदी यानी 1600 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 52688.93 अंक पर आ गया.
यह भी पढ़ें: पुतिन की सनक से 13 साल के रिकॉर्ड स्तर पर Crude Oil के दाम, 130 डॉलर प्रति बैलर पर बिक रहा है कच्चा तेल
ठीक इसी वक्त NSE निफ्टी भी, 2 फीसदी यानी 450 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 15,785.40 अंक पर कारोबार कर रहा था.
इस दौरान Sensex Pack में INFY को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. इस दौरान LT, IndusindBank और Maruti के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर देखे गए.
बता दें कि दिन के कारोबार के दौरान सुबह 10 बजे के आस पास NSE की मेन वेबसाइट पर कुछ समय के लिए अपडेट मिलना बंद हो गया था.