Stock Market Crashed: चुनाव परिणामों के बीच भारतीय शेयर बाजार धड़ाम गिरा है. शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है. ओपनिंग के वक्त ही Sensex 1600 अंक से ज्यादा गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला. जबकि Nifty 500 अंक तक फिसलकर 23,179.50 पर खुला. बता दें कि चुनाव परिणामों के शुरूआती रुझान बड़े उलटफेर की ओर संकेत दे रहे हैं. जिसका असर शेयर मार्केट पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: General Election 2024: INDIA गठबंधन ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार किया