शेयर बाजारों (Share Markets) में बीते हफ्ते बिकवाली का दौर रहा है. सोमवार यानी 24 जनवरी से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते (Business Week) से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. इस बीच आज बात करते हैं एक ऐसे शेयर की जिसने एक साल से भी कम वक्त में 500 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को दिया है.
7 अप्रैल 2021 को ट्राइडेंट (Trident) शेयर 13.49 रुपये की कीमत पर था, जिसकी आज कीमत 64.85 रुपये प्रति शेयर है. अगर सीधे तौर पर गिना जाए तो ये बढ़ोतरी 500 फीसदी की है.
टेक्सटाइल फर्म (textile Firm) ट्राइडेंट लिमिटेड ने बीते मंगलवार को जारी किए गए तीसरी तिमाही के नतीजों में बताया है कि कंपनी ने जबर्दस्त मुनाफा अर्जित किया है.
कंपनी का मुख्य बिजनेस Textile का है. कंपनी अलग-अलग कई प्रोडक्ट में काम करती हैं. इसके साथ ही कंपनी पेपर इंडस्ट्रीज में भी काम करती है. बीते कई महीनों से एक्सपर्ट्स इस कंपनी के शेयर खरीदने की कॉल देते रहे हैं.
Kit Kat chocolate को बाजार से वापस क्यों मंगा रहा है Nestle? जानिए वजह