Share Market Record: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जुलाई को शेयर बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. एनएसई निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दोनों में ही आज तेजी देखी गई है. सेंसेक्स ने 65,000 का लेवल पार किया है. वहीं निफ्टी ने भी आज 19,300 के स्तर को पार किया. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65,000 के लेवल को पार किया और बाद में 65,232 का लेवल छुआ. इससे अलावा बैंक निफ्टी ने भी 45,000 के लेवल को पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि शेयर मार्केट में तेजी की कई वजहें हैं. एक तो ये कि विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा है, कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं, डॉलर की तुलना में रुपया ज्यादा मजबूत हुआ है और महंगाई कम होने की वजह से भी बाजार को सपोर्ट मिला है.
वहीं, निफ्टी में तेजी की एक और वजह ये है कि सिंगापुर से एनएसई पर होने वाली इंटरनेशनल ट्रेडिंग अब GIFT सिटी में ट्रांसफर की जाएगी. अब SGX निफ्टी की सारी ट्रेडिंग GIFT निफ्टी के नाम से की जाएगी.