Share Market Crash: बढ़ती महंगाई और कोरोना की वापसी की आहट के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार रेंगता हुआ नजर आया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में दिनभर बिकवाली का माहौल चलता रहा और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स लाल निशान के साथ बंद हुआ. एक आंकलन के मुताबिक इस वजह से निवेशकों को 3.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग गई. इससे पहले चार सत्र की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी आई थी. दरअसल भारतीय शेयर बाजार के लिए 2022 का साल भारी साबित होता दिख रहा है. जनवरी में बिकवाली का जो माहौल था, वही स्थिति जून में भी है.
ये भी पढ़ें| Cardless cash withdrawals in ATM: बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जान लीजिए विड्रॉल का आसान
कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स 1016.84 अंक गिरकर 54,303.44 प्वाइंट पर बंद हुआ. इसके अलावा 276.30 निफ्टी लुढ़क कर 16,201.80 के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 54,205.99 का लो लेवल छुआ. इसी तरह निफ्टी भी 16,172.60 के स्तर तक गया.