Solex Energy shares rise: पिछले एक साल में कुछ कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल आया है. इनमें से एक है सोलेक्स एनर्जी (Solex Energy Share Price) जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. जी हां, सोलेक्स एनर्जी के शेयरो में लगातार उछाल देखने को मिली रही है. हालांकि, बुधवार को 5 फीसद की गिरावट के साथ यह शेयर 439 के स्तर पर बंद हुआ. आइए जानते हैं कि कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंट कैसा है?
इसे भी देखें-Liquidity in Banking System: भारतीय बैंकिंग सिस्टम में आई नकदी की कमी, जानिए कहां गया बैंकों का कैश?
आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत 100 रुपये से बढ़कर 439 के स्तर पर पहुंच गया है. निवेशकों को करीब 360 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. एक साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत महज 49 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 463 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 800 फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
6 महीने पहले जिस निवेशक ने इस पर 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उसका रिटर्न अब बढ़कर 4.60 लाख रुपये हो गया होगा. बता दें कि सोलेक्स एनर्जी शेयर का मार्केट कैप 370 करोड़ रुपये का है. कंपनी का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 42.50 रुपये और उच्चतम स्तर 463.05 रुपये है.
इसे भी देखें-Unique Currency Notes: ऐसे यूनिक नोट या सिक्के आपको बना सकते हैं रातों-रात अमीर, ये है फॉर्मूला