Stock Market Updates Today: अमेरिकी बाजार में विकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा है...गुरुवार को जब मार्केट खुला तो कोहराम मच गया...सेंसेक्स 950 अंक तो निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स जब खुला तो उसमें 1.5 फीसदी की गिरावट हुई हालांकि बाद में रिकवरी हुई और सुबह 10 बजे सेंसेक्स 890 अंकों की गिरावट के साथ 56 हजार 955 पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का ट्विटर के CEO को खत, कहा- Twitter को मोहरा न बनने दें
इससे पहले लगातार 5 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार को थोड़ी राहत मिल पाई थी. मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी पर बाद में बाजार ने वापसी की थी. गुरुवार को सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी ने भी गोता लगाया है. निफ्टी में सुबह 10 बजे तक 17 हजार से नीचे कारोबार हो रहा था. गुरुवार को टॉप लूजर्स की बात करें तो उसमें टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, HDFC BANK और विप्रो रहे.