Share Market Today 29 Aug 2022: शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में बाजार धड़ाम हो गया. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. निफ्टी (Nifty) करीब 2 फीसद की गिरावट के साथ खुला. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex down 1,220 points) 1,210.62 अंक यानी 2.06 फीसद टूटकर 57623.25 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 355 अंक यानी 2.06 फीसद टूटकर 17197.40 पर पहुंच गया.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 26 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 51.12 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने उच्च दर महंगाई पर लगाम लगाने के लिए गेहूं, आटा, सूजी और मैदा जैसी कई चीजों के निर्यात को बैन कर दिया है. इसका असर भी सहमे बाजार पर नजर आ रहा है.
इसे भी देखें- New Labor Code: न शिफ्ट और न ऑफिस, घर से कर पाएंगे नौकरी; ये है पीएम का नया विजन
इसका सबसे बड़ा कारण फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) है. जी हां, फेड के आक्रामक बयानों से अमेरिकी बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से एशियाई बाजार भी फिसलते नजर आ रहे हैं. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की जाने की आशंकाओं के बीच बाजार में गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी देखें- High Return Mutual Funds: बिना रिस्क 36 महीने में डबल करें पैसा, जानिए हाई रिटर्न पाने का आसान रास्ता