Share Market on New High: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 सितंबर) को ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान निफ्टी ने पहली बार 20,008 का लेवल पार कर लिया. इसके बाद यह 176 अंक की तेजी के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि इससे पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था.
शेयर मार्केट में इस तेजी का कारण जी20 समिट में लिए महत्वपूर्ण फैसलों को भी बताया जा रहा है. जिसमें भारत, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और खाड़ी देशों के बीच रेल और समुद्री कॉरिडोर को लेकर हुई डील भी शामिल है. साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक के स्टॉक खरीदने की वजह से
ये भी पढ़ें: बाज़ार के रेट से कम कीमत पर सोना खरीदने का शानदार मौका, आज से खुल रही बॉन्ड सीरीज
वहीं, दूसरी ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 528 अंक की तेजी के साथ 67,127 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि आज अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, मारुति सुज़ुकी, अपोलो हॉस्पिटल, एसबीआई, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक समेत निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही. वहीं निफ्टी-50 के 4 शेयरों ONGC, बजाज फाइनेंस, LT और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली.
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13%, ऑटो और मेटल सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी रही. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली. वहीं इस दौरान सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 320.94 लाख करोड़ रुपये था जो आज 324.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका तरह आज एम कैप में 3.31 लाख करोड़ रुपये का इज़ाफा देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर को आई झपकी तो खुद ही लग जाएगा इमरजेंसी ब्रेक, AI बेस्ड डिवाइस बना रही रेलवे