बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 2000 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 620 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और ये 16,997.85 पर जा गिरा यानी 17,000 के नीचे फिसल गया है.
आज की गिरावट में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें तो निवेशकों के कुल 8 लाख करोड़ रुपये साफ हो चुके है. शुक्रवार को बाजार पूंजीकरण 270 लाख करोड़ रुपये था जो सोमवार को गिरकर 262 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है.
सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिर गया था. दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर चुका था. इससे बिकवाली और तेज हो गई.
और पढ़ें- Crypto Market रिकॉर्ड भाव से 45 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा एक बिटक्वाइन
दोपहर 2 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 1960.53 अंक यानी 3.32 फीसदी टूटकर 57,076.65 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 597.70 अंक यानी 3.39 फीसदी फिसलकर 17,019.45 पर जा गिरा है.
चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...
शेयर बाजार लगातार 5 दिनों से गिर रहा है. पिछले सप्ताह सोमवार को मामूली बढ़त में रहने के बाद हर रोज शेयर मार्केट में गिरावट आई. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 3.50 फीसदी तक नीचे आ गए. यह गिरावट ऐसे समय आ रही है, जब नया बजट महज एक सप्ताह दूर है.