India's Biggest Donor : यदि आपसे कोई पूछे कि देश के सबसे बड़े रईस कौन हैं तो आप झट से बता देंगे- गौतम अडानी...लेकिन जब आपसे पूछा जाए कि क्या आप जानते हैं देश के सबसे बड़े दानवीर कौन हैं तो कई लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाएंगे. चलिए हम आपको इसका सही जवाब बता देते हैं.
दरअसल साल 2022 में भारत के सबसे बड़े दानवीर हैं आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर (Shiv Nadar)...ये बात सामने आई है एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2022 (Edelgive Hurun India Philanthropy List) के ताजा अंक में. शिव नाडर ने इस साल कुल 1 हजार 161 करोड़ रुपये दान किए हैं. इसका मतलब ये हुआ है कि नाडर साहब ने हर दिन 3 करोड़ रुपये दान में दिए हैं.
वैसे आपको बता दें कि अब तक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) को ही देश में सबसे बड़ा दानवीर माना जाता था...लेकिन साल 2022 में वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं. दिलचस्प ये है कि देश के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) परोपकार करने के मामले में छठे नंबर पर हैं.
अब आपको बताते हैं देश के दूसरे बड़े दानवीर कौन-कौन हैं?
देश के बड़े दानवीर
नाम दान
अजीम प्रेमजी 484 करोड़
मुकेश अंबानी 411 करोड़
कुमार मंगलम बिड़ला 242 करोड़
एनएस पार्थसारथी 231 करोड़
गौतम अडानी 190 करोड़
सबसे युवा परोपकारी कौन ?
चलते-चलते आपको ये भी बता देते हैं कि देश के सबसे युवा परोपकारी कौन हैं? रिपोर्ट में बताया गया है कि जेरोधा के 36 वर्षीय निखिल कामथ एडेलगिव हुरुन परोपकार सूची 2022 में सबसे कम उम्र के परोपकारी व्यक्ति हैं. उन्होंने और उनके भाई नितिन कामथ ने इस वर्ष अपने दान को 300 प्रतिशत बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया है.