SIP Inflow at Record High: बाजार में भारी उथल पुथल के बीच सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का प्रवाह फरवरी 2024 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो पहली बार ₹19,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. नए आंकड़े सामने आये है जिसमे पता चला है कि एसआईपी प्रवाह ₹19,187 करोड़ है , जो पिछले महीने के ₹18,838 करोड़ था
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार, फरवरी 2024 के लिए प्रबंधन के तहत (असेस्ट्स अंडर मैनेजमेंट) एसआईपी संपत्ति (एयूएम) ₹10.52 लाख करोड़ थी.
वित्तीय विशेषज्ञ एसआईपी प्रवाह में इस उछाल का श्रेय कई कारकों को देते हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म में सेविंग्स के बारे में बढ़ती जागरूकता, एसआईपी के माध्यम से निवेश में आसानी और बाजार की समग्र सकारात्मक भावना शामिल है.
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी वेंकट चलसानी ने कहा, कि “ हमने फरवरी 2024 के आंकड़ों पर गौर किया, हमने पाया कि एसआईपी खातों में वृद्धि हुई है, 49.79 लाख नए एसआईपी रजिस्ट्रेशन के साथ कुल 8.20 करोड़ हुआ. यह अनुशासित धन संचय के प्रति निवेशकों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है."