POD Rooms at railway station: सेंट्रल रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ( Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus ) मुंबई में स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा की है. रेलवे की इस नई पहल की खूब तारीफ हो रही है. यह स्लीपिंग पॉड्स CSMT स्टेशन की मेन लाइन पर वेटिंग हॉल के पास हैं. इसे यात्रियों को ज्यादा आराम, किफायती और सस्ते अकॉमोडेशन का विकल्प देने के लिए खोला गया है. CSMT में स्लीपिंग पॉड्स 1 जुलाई 2022 से चालू किए गए हैं.
ये भी देखें- Jagannath Rath Yatra 2022: रथ यात्रा से पहले भगवान को क्यों कराया जाता है 108 घड़ों से स्नान
इस पॉड होटल को न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू इनकम स्कीम (NINFRIS) के तहत डेवलप किया जा रहा है. इसमें 30 सिंगल पॉड, 6 डबल पॉड और 4 फैमिली पॉड सहित कुल 40 पॉड हैं. यह पैसेंजर्स को अव्वल दर्जे का AC स्टे देगा. इसमें प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा गया है.
मोबाइल चार्जिंग फैसिलिटी, लॉकर रूम सुविधा, फायर अलार्म, इंटरकॉम, डीलक्स वॉशरूम की सुविधा भी इसके साथ मिलेगी. इन पॉड्स की बुकिंग फिजीकल मोड (रिसेप्शन पर) और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है.
ये भी देखें- Modi's Friend Abbas: सिडनी में रहते हैं मोदी के दोस्त अब्बास, बोले- PM ने याद रखा इसका गर्व