Small Saving Schemes Interest Rate Hike: बैंको और पोस्ट ऑफिस (Banks and Post Office) में छोटी बचत योजनाओ में निवेश करने वालों को सरकार ने नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने इन बचत योजनाओ में ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके तहत किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तमाम बचत योजनाएं, एनएससी (NSC), और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Schemes) में निवेश करने वालों को फायदा मिलेगा.
बता दें कि वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ने का फैसला लिया है. हालांकि, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) और पीपीएफ (PPF) पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बचत योजना पहले ब्याज दरें अब ब्याज दरें
सेविंग डिपॉजिट 4.00% 4.00%
1 साल का डिपॉजिट 5.50% 6.60%
2 साल का डिपॉजिट 5.70% 6.80%
3 साल का डिपॉजिट 5.80% 6.90%
5 साल का डिपॉजिट 6.70% 7.00%
5 साल का रेकरिंग डिपॉजिट 5.80% 5.80%
सीनियर सिटीजन सेविंग 7.60% 8.00%
मंथली इनकम अकाउंट 6.70% 7.10%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 6.80% 7.00%
पीपीएफ 7.10% 7.10%
किसान विकास पत्र 7.0% (123 महीने) 7.2% (120 महीने)
सुकन्या समृद्धि योजना 7.60% 7.60%