Smartphone: भारत ने सिर्फ नौ महीनों में अमेरिका को 29,000 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं. इसका मतलब ये कि भारत अब हर घंटे अमेरिका को 4.43 करोड़ रुपए के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट कर रहा है. खास बात तो ये है कि ये एक्सपोर्ट पिछले साल के कुल एक्सपोर्ट के मुकाबले 253 फीसदी तक बढ़ चुका है. इसके साथ ही भारत, अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन एक्सपोर्टर बन गया है. पहले नंबर पर अब चीन है जबकि दूसरे नंबर पर वियतनाम है. लेकिन आपको बता दें कि पिछले नौ महीने में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने के मामले में जहां एक तरफ भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है. वहीं चीन और वियतनाम की घटी है.
बढ़ रही भारत की हिस्सेदारी
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान स्मार्टफोन निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 7.76 फीसदी पर पहुंच गई. 2022-23 की समान अवधि में यह दो फीसदी थी. आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान चीन का अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात 38.26 अरब डॉलर से घटकर 35.1 अरब डॉलर रह गया. वियतनाम से निर्यात भी 9.36 अरब डॉलर से गिरकर 5.47 अरब डॉलर रह गया.
ये भी पढ़ें: Bitcoin: नई ऊंचाई के बाद धड़ाम गिरा बिटक्वाइन...10% तक गिरावट से शेयर मार्केट में कोहराम !