महंगाई से परेशान जनता को राहत मिलती नहीं दिख रही है. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने इस साल दूसरी बार साबुन और सर्फ की कीमतें बढ़ा दी है. इसके बाद अन्य कंपनियां भी अपने सर्फ-साबुन के दाम बढ़ा सकती हैं. मार्केट एनालिस्ट फर्म Edelweiss की मानें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस महीने सर्फ और साबुन के दाम में 3 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी में भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए थे.
यह भी पढ़ें: LIC पर बकाया 75,000 करोड़ का टैक्स, बीमा कंपनी ने किया चुकाने से इंकार
इस महीने लक्स, रेक्सोना, पॉन्ड्स और सर्फ एक्सल के दाम बढ़ाए गए हैं. लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनवरी में खुदरा महंगाई की दर 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बता दें की यह दर RBI के द्वारा तय दायरे से बाहर है.
साबुन और सर्फ के अलावा आने वाले समय में वाशिंग मशीन और AC जैसी वस्तुओं के दाम भी बढ़ने वाले हैं. बता दें कि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु निर्माता कंपनियों को मंहगी लागत और ढुलाई की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसका असर उनके प्रोडक्ट्स की कीमतों पर साफ देखा जा सकता है.