अगर आपको दिल्ली से लंदन जाना हो तो आप कैसे जाएंगे? जाहिर है इसका जवाब फ्लाइट ही होगा. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि जल्द ही आप दिल्ली से लंदन तक की यात्रा बस से कर सकते हैं तो शायद आपको यकीन ना हो. लेकिन यह सच है, दरअसल दिल्ली से लंदन तक बस सर्विस शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है.
जल्द ही भारतीय टूरिस्ट दिल्ली से बस के जरिए लंदन तक का सफर करेंगे. ऐसी उम्मीद है कि, यह बस सर्विस इसी साल सितंबर से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट
भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ ही अब दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा (Delhi To London Bus) शुरू करने की प्लानिंग हो रही है.
दिल्ली से लंदन की यात्रा में आपको कुल 18 देशों में घूमने का मौका मिलेगा. इस दौरान करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी, जिसमें लगभग 70 दिन लगेंगे. इस यात्रा में बस भारत, म्यांमार, थाईलैंड, चीन, रूस, लातविया, पोलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम और फ्रांस जैसे देशों से होते हुए गुजरेगी.
बता दें कि आपको इसके लिए 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें बस का टिकट, वीजा और तमाम देशों में रुकने की व्यवस्था भी शामिल है.