Sovereign Gold Bond Scheme: सोने में निवेश के लिए सोमवार से सुनहरा मौका, खुल रहा SGB का सब्सक्रिप्शन

Updated : Aug 30, 2022 14:25
|
Editorji News Desk

Sovereign Gold Bond Scheme: एक बार फिर सोने में निवेश के लिए सावरेन गोल्ड बांड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) आपके सामने है. सोमवार से इस बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा. इसके लिए आरबीआई (Reserve Bank of India, RBI) ने 5,197 रुपये प्रति ग्राम का मूल्य तय किया है. आरबीआइ के मुताबिक, इस योजना में निवेश के लिए सब्सक्रिप्शन पांच दिन तक यानी 22 से 26 अगस्त तक खुला रहेगा.  समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक RBI ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी.

सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त से 26 अगस्त तक

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना में निवेशक 22 अगस्त से फिर निवेश कर सकेंगे. यह सावरेन गोल्ड बांड योजना 2022-23 (Sovereign Gold Bond Scheme)की दूसरी कड़ी के तहत सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त से 26 अगस्त के दौरान उपलब्ध होगी. 

क्या है Sovereign Gold Bond, कैसे और कितना कर सकते हैं निवेश- जानिए सबकुछ

ऑनलाइन लेने पर पड़ेगा सस्ता

समाचार एजेंसी पीटीआइ ने आरबीआइ के बयान के हवाले से बताया है कि ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से गोल्ड बांड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम कम देना होगा. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य (issue price of Gold Bond) 5,147 रुपये प्रति ग्राम है. केंद्र सरकार देश में सोने की मांग को कम करने को लेकर सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर, 2015 में लाई थी. 

निवेश का सुरक्षित तरीका

अमूमन सुरक्षित निवेश के लिए लोग सोने की खरीद को तरजीह देते हैं. हालांकि सोने की सुरक्षा और रखरखाव में दिक्कतें आती हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर यह योजना लाई गई थी. सावरेन गोल्ड बांड योजना निवेश का बेहद सुरक्षित तरीका है. इसमें गोल्‍ड की सुरक्षा की झंझट नहीं होती है. सावरेन गोल्ड बांड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme, SGB) की मैच्योरिटी आठ साल होती है. एकबार जब आप बांड खरीद लेते हैं तो कम से कम पांच साल इसे नहीं बेच सकते हैं .

Sovereign Gold BondSovereign Gold Bond Scheme

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study