Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका, 19 जून से शुरू हो रही स्कीम

Updated : Jun 15, 2023 18:12
|
Editorji News Desk

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को लेकर अच्छी खबर है. इसके ज़रिए सस्ता सोना खरीदकर आपके पास कमाई करने का अच्छा मौका है, दरअसल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGBs) 2023-24 की पहली सीरीज सोमवार यानी 19 जून से खुल रही है. इसमें 23 जून तक निवेश किया जा सकता है. इसकी दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी. 

क्या होती है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम

सबसे पहले तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मतलब समझ लेते हैं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकारी बॉन्ड होता है. इसकी कीमत सोने के वजन से तय होती है, न कि किसी करेंसी जैसे- रुपए या डॉलर में. भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार की तरफ से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGBs) के जरिए एक वित्त वर्ष में कोई व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम सोने में निवेश कर सकता है. इसकी न्यूनतम सीमा 1 ग्राम तक है. वहीं अगर कोई ट्रस्ट सोने में निवेश करता है तो इसकी अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है.  इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनें तरीके से निवेश किया जा सकता है. ऑनलाइन अप्लाई और पेमेंट करने पर निवेशकों को हर ग्राम पर 50 रुपए की छूट दी जाती है. 

बता दें कि SGBs में 99.9% शुद्धता वाले सोने में ही निवेश होता है. क्योंकि गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA द्वारा पब्लिश की गई 24 कैरेट सोने के रेट के आधार पर तय होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको 2.5 फीसदी की सालाना ब्याज दर का फायदा मिलता है. 

पैसों की ज़रूरत पड़ने पर लोन लेने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

SGBs को कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट्स बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अलावा), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के जरिए ये गोल्ड बॉन्ड जारी किया जाएगा. 

Sovereign Gold Bond Scheme

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study