- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश की सरकारी स्कीम.
- डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प.
- 2015 में सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड शुरू किया था.
- बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें
- खरीदारी के लिए बैंक में खाता होना जरूरी
- ऑनलाइन खरीद पर 50/ग्राम की छूट
- पोस्ट ऑफिस से भी हो सकती है खरीद.
- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव.
- BSE, NSE प्लेटफॉर्म से भी खरीद संभव.
- 8 साल की लॉक इन पीरियड .
- कम से कम 1 ग्राम के यूनिट में कर सकते हैं निवेश.
- अधिक से अधिक 4 किलो निवेश की सीमा.
- व्यक्तिगत, HUF के लिए 4 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.
- ट्रस्ट के लिए 20 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.
- एक पूरे वित्त वर्ष के लिए अधिकतम निवेश की सीमा.
-8 साल के बाद निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं.
- गोल्ड बॉन्ड पर ब्याज की रकम टैक्सेबल.
- मेच्योरिटी से पहले निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स.
- बॉन्ड ट्रांसफर पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर इंडेक्सेशन बेनिफिट.
Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से कश्मीर तक करेंगे राहुल गांधी यात्रा, 2024 चुनाव की तैयारी शुरू
- बांड पर आपको 2.5% का ब्याज मिलता है
- निवेश की गई रकम पर मिलता है ब्याज.
- निकासी पर सोने के बाजार भाव के आधार पर भुगतान.
- ब्याज के अलावा सोने में तेजी का भी फायदा.
Sovereign Gold Bond Scheme: सोने में निवेश के लिए सोमवार से सुनहरा मौका, खुल रहा SGB का सब्सक्रिप्शन
- 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का औसत क्लोजिंग भाव.
- इश्यू से ठीक पहले IBJA के 3 दिनों के औसत भाव का आधार पर तय होता है
Delhi Excise Policy: लुकआउट नोटिस जारी होने पर भड़के सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी?