Special Train : यूपी-बिहार वालों को त्योहारों पर मिलेगा कंफर्म टिकट, दौड़ेंगी 10 जोड़ी फेस्टिवल ट्रेनें

Updated : Oct 22, 2022 20:41
|
Editorji News Desk

Pooja Special Train List: अमूमन देखा जाता है कि त्योहारों पर यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे मौकों पर यात्रियों को ट्रेन की टिकट भी नहीं मिल पाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर होने वाले भीड़भाड़ की समस्या को खत्म करने के लिए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) को हरी झंडी दिखाई है. दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर बिहार व पूर्वाचंल के लिए फेस्टिवल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. स्पेशल ट्रेनों का संचालन 17 अक्तूबर से शुरू होगा.

ट्रेनों की लिस्ट 

जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा, उनमें एक स्पेशल ट्रेन 20 अक्तूबर को चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए रवाना होगी, जो 11 नवंबर तक चलेगी. इस ट्रेन के चार ट्रिप होंगे. वहीं, दूसरी फेस्टविल स्पेशल ट्रेन (01655-56) आनंद विहार से छपरा के लिए दौड़ेगी, जो 19 अक्तूबर से शुरु होकर 10 नवंबर तक चलेगी. इसके अलावा गोरखपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04408-7) 22 अक्तूबर से चलेगी.

29 अक्तूबर को जम्मू से बरौनी एक्सप्रेस (04645-46) दौड़ेगी. नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04040-39) 18 अक्तूबर से 12 नवंबर तक चलेगी. आंनद विहार से मुजफ्फरपुर (01675-76) के लिए ट्रेन का संचालन 17 अक्तबूर से होगा. आनंद विहार-सहरसा ट्रेन 29 नवंबर को चलेगी. वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा (04021-22) 17 अक्तूबर से दौड़ने लगेगी. आनंद विहार से जोगबनी के लिए 18 अक्तूबर से और आनंद विहार से जयनगर (01667-68) की ट्रेन 18 अक्तूबर से रफ्तार भरने लगेगी.

इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद त्योहारी सीजन में सफर करना आसान होगा. 10 जोड़ी फेस्टिवल ट्रेन चलने से भीड़ में कमी आएगी. अगर लोग समय रहते ट्रेन में टिकट बुक करते हैं, तो वे कंफर्म सीट के साथ सफर का आनंद ले सकेंगे.

इसे भी देखें- Share Market: शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ डूबे; रुपये ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

Special Train List

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study