SpiceJet: बुधवार सुबह स्पाइसजेट पर साइबर हमले (cyber attack) की बात सामने आई, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि IT टीम ने स्थिति को कंट्रोल (control) और ठीक कर लिया है. अब उड़ानें नॉर्मल रूप से चल रही हैं. दरअसल स्पाइसजेट के सिस्टम (system) पर मंगलवार, 24 मई की रात को रैनसमवेयर का अटैक हुआ था. इससे उसकी उड़ानों से रिलेटेड ऑपरेशन सुस्त पड़ गए और बुधवार सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं. इसकी जानकारी एयरलाइन के ट्वीट करके दी है.
एयर कैरियर ने देरी के लिए "रैंसमवेयर हमले का प्रयास" को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि यात्रियों ने खराब सेवा के लिए सोशल मीडिया पर जमकर विमानन कंपनी की आलोचना की. जैसे ही हवाईअड्डों पर फंसे यात्रियों ने देरी पर चिंता जताई तो ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें सूचित किया कि सर्वर डाउन है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: जब बीच हवा में बंद हुआ Air India विमान का इंजन, मुश्किल में फंसी जान
हाल के दिनों में साइबर हमले के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन एयरलाइन को निशाना बनाने वाले रैंसमवेयर के मामले कम ही देखने को मिले हैं. इस तरह का हमला होना एयरलाइन कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है.