दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. स्पाइसजेट (SpiceJet Airlines) के हैदराबाद (Hyderabad) से दिल्ली (Delhi) आए विमान से उतरे कई यात्री टरमैक (Airport Runway) पर पैदल चलने लगे, क्योंकि एयरलाइन ने उन्हें टर्मिनल (Delhi Airport Terminal) तक ले जाने के लिए करीब 45 मिनट तक कोई बस मुहैया नहीं करा पाई. जबकि विमान के लैंड होने के बाद टर्मिनल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाती है.
ये घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की है. हालांकि, इस घटना को लेकर स्पाइसजेट का कहना है कि बसों के आने में थोड़ी देरी हुई थी. लेकिन उनके आने के बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल भवन तक ले जाया गया, जिनमें वे यात्री भी शामिल थे जो हवाईअड्डे (Delhi Airport) की सड़क पर पैदल चलने लगे थे.
Shocking Video: कार चालक ने अचानक खोला दरवाजा, स्कूटी सवार युवक की चली गई जान, देखें VIDEO
एक क्लिक पर जानें CWG 2022 की हर Updates :
टरमैक पर चलने की अनुमति नहीं
बता दें कि टरमैक एयरपोर्ट (Tarmac Airport) पर रनवे से साइड वाला क्षेत्र होता है, जिस पर यात्रियों को लाने के लिए बसों को ही चलने की अनुमति है. इस पर यात्रियों के पैदल चलने की अनुमति नहीं है क्योंकि यह सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक हो सकता है. केवल वाहनों के लिए ही टरमैक पर एक सीमांकित मार्ग है. इसलिए, एयरलाइंस यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक ले जाने और वापस टर्मिनल तक लाने के लिए बसों का उपयोग करती हैं.
Spicejet के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, एयरलाइन की 50% उड़ानों पर लगाई रोक
DGCA कर रहा जांच
इस घटना की विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) जांच कर रहा है. बता दें कि पिछले महीने ही DGCA ने तकनीकी खामी की कई घटनाओं के चलते स्पाइसजेट को अगले 8 हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन करने का आदेश दिया था. जून से स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी आने की कम से कम 8 घटनाओं को लेकर DGCA ने एयरलाइन को छह जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
भारतीय एविएशन सेक्टर में उड़ चली Akasa Air, जानिए राकेश झुनझुनवाला ने सरकार को कहा