SpiceJet Aircrafts: जैसा कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि गोफर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) कंपनी दिवालिया हो सकती है, वहीं स्पाइसजेट (spiceJet) ने मौके का फायदा उठाते हुए 25 विमानों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के 25 ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट (Grounded Aircraft) दोबारा उडान भर सकते हैं. कंपनी इसकी फंडिंग के लिए केंद्र सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का फायदा उठाने वाली है. बता दें कि कंपनी ने पहले से ही इसके लिए 400 करोड़ रु. सिक्योर कर लिए हैं.
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर (MD) अजय सिंह का कहना है कि उनके ग्राउंडेड फ्लीट जल्द ही उडान भर सकें, इस दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी एयरक्राफ्ट्स को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार की ECLGS स्कीम यानी कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत फंड जुटाएगी. इससे कंपनी को कैपिटलाइज करने में भी मदद मिलेगी और आने वाले पीक ट्रैवल सीजन में भी फायदा मिलेगा.