Flights to Lakshadweep and Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद देशभर में लक्षद्वीप जाने की चर्चा आम है. साथ ही पिछले कुछ दिनों में भारत और मालदीव के रिश्तों में तनातनी बढ़ने के बाद देशभर के पर्यटक अब मालदीव की जगह लक्षद्वीप की यात्रा करना चाहते हैं. इसके साथ ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या के लिए भी फ्लाइट्स की मांग बढ़ी है. ऐसे में भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही इन दोनों जगह के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है.
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, स्पाइसजेट के चेयरमैन और सीईओ अजय सिंह ने इन जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की बात कही है. एयरलाइंस की सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान ये घोषणा की गई है.
कंपनी की AGM में अजय सिंह ने शेयरधारकों से कहा पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे और भारत और मालदीव के विवाद के बीच लक्षद्वीप की फ्लाइट के लिए सर्च वॉल्यूम में अचानक कई गुना की बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में एयरलाइंस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए लक्षद्वीप के लिए अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है. सीईओ ने शेयरधारकों से ये भी कहा कि स्पाइसजेट की ग्रोथ के लिए 2,250 करोड़ रुपये के फंड को एयरलाइंस के विकास के लिए इस्तेमाल करेंगे.
उन्होंने बताया कि लक्षद्वीप के अगाती आईलैंड, जो कि कोच्चि से 90 मिनट की दूरी पर है, में एक ही ऑपरेशनल एयरपोर्ट है. यहां पर भी हर तरह के विमान उतर नहीं सकते. अभी आईलैंड के लिए सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स कोच्चि से होकर जाती हैं. बता दें कि सरकार का कमर्शियल और डिफेंस यूज के लिए लक्षद्वीप के मिनिकॉय आईलैंड पर एक नया एयरपोर्ट विकसित करने का प्लान है. इस नए एयरपोर्ट के बनने के बाद जेट और मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन के साथ कमर्शियल एयरक्राफ्ट भी लक्षद्वीप जा सकेंगे.
इसके साथ ही कंपनी ने अयोध्या के लिए भी फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की बात कही है.
ये भी देखें: IndiGo से सफर करते हैं तो जान लें ये खबर! इस सीट के लिए देना होगा 2000 रुपये तक का एक्स्ट्रा चार्ज