Spices Adulteration : पिछले महीने भारत स्थित एमडीएच और एवरेस्ट के उत्पादों पर कथित तौर पर विदेशों में आरोप लगाए गए थे, मसालों में स्वीकार्य सीमा से ज्यादा कीटनाशक 'एथिलीन ऑक्साइड' (ईटीओ) पाए जाने का आरोप लगने के बाद अब भारत में भी मसालों में मिलावट करने की खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने मसालों में मिलावट करने वाले दो गुटों पर कार्रवाई की है. दिल्ली के करावल नगर इलाके में मिलावट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मसालों में मिलावट करने वाले दो फैक्ट्री मालिकों और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 टन मिलावटी मसाले, कच्चा माल और मसालों के सप्लाई में लगने वाला कमर्शियल वाहन भी बरामद किया गया है. पकड़े जाने वाले आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने बयान में कहा कि, उन्हें खबर मिली थी कि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ निर्माता या दुकानदार मशहूर ब्रांड के नाम पर मिलावटी मसालों के निर्माण और बिक्री कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नकली मसालों में सड़े जामुन, यूकेलिप्टस के पत्ते, सड़े हुए नारियल, लकड़ी का बुरादा, सड़े हुए चावल का पाउडर, चोकर, सूखी मिर्च के डंठल मिलाए जा रहे थे.
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) घरेलू बाजारों में बेचे जाने वाले एमडीएच और एवरेस्ट सहित ब्रांडेड मसालों के नमूने ले रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे इसके गुणवत्ता मानदंडों का अनुपालन करते हैं.
एफएसएसएआई ने एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर अपने बयान में कहा है कि, ऐसी रिपोर्ट झूठी और दुर्भावनापूर्ण हैं. मंत्रालय ने कहा कि भारत में अधिकतम अवशेष सीमा (एमआएल) के लिए बेहद कड़े मानक हैं.फूड नियामक एफएसएसएआई ने कहा है कि वह कीटनाशकों को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से कीटनाशक अधिनियम, 1968 के तहत बनाई गई केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति (CIB & RC) के जरिए रेगुलेट किया जाता है. सीआईबी और आरसी कीटनाशकों की मैन्युफैक्चरिंग, आयात, निर्यात, ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज आदि को रेगुलरेट करते हैं. आपको बता दें, पिछले महीने हांगकांग के खाद्य नियामक ने दो प्रमुख भारतीय ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों के नमूनों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की कथित मौजूदगी के चलते बैन लगा दिया था