भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ( Sri Lanka) के अर्थव्यवस्था ( Economy) की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है. रविवार को पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में इंतजार करते एक सीनियर सिटीजन ने दम तोड़ दिया. श्रीलंका में 24 घंटे में पेट्रोल की लाइन में ये दूसरी मौत है. इससे पहले 71 साल के एक बुजुर्ग की मौत इसी तरह हुई थी.
Ukraine War: रूसी सेना के हमले में मैरियूपोल स्टील प्लांट हुआ तबाह, वीडियो में देंखे बर्बादी का मंजर
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि बुजुर्ग एक फिलिंग स्टेशन पर लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जहां करीब 15 मिनट बाद वो बेहोश होकर गिर गए. मृतक पेशे से एक ऑटो चालक थे. बता दें कि विदेशी मुद्रा की कमी की वजह से श्रीलंका को ईंधन के संकट का सामना करना पड़ रहा है.