नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान का बयान सामने आया है, चौहान के अनुसार सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. दरअसल इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने फरवरी में जानकारी दी थी कि इंडेक्स फ्यूचर्स का ट्रेडिंग ऑवर्स बढ़ाने के लिए एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल चुकी है और इसे लेकर ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) सेबी को औपचारिक तौर पर एक लेटर भेजेगा. आशीष कुमार ने एनालिस्ट कॉल में साफ़ तौर पर बताया है, कि प्रस्ताव को ख़ारिज किया गया है.
सितंबर के महीने में कैश मार्केट में ट्रेडिंग ऑवर्स बढ़ाने के एनएसई के प्रस्ताव पर सेबी विचार करने की बात सामने आई थी. इस प्रस्ताव के तहत चरणबद्ध तरीके ट्रेडिंग के घंटे बढ़ाने की योजना थी. शुरुआती चरण में इंडेक्स F&O की एक्स्ट्रा टाइमिंग शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक करने की थी और दूसरे चरण के तहत इसे आधी रात 11:30 तक ले जाने का प्रस्ताव था.इसके बाद तीसरे यानी आखिरी चरण में कैश मार्केट ट्रेडिंग ऑवर्स को बढ़ाकर शाम 5 बजे तक करने की थी. आशीष कुमार ने एनालिस्ट कॉल में साफ़ तौर पर बताया की प्रस्ताव को ख़ारिज किया जाता है.