dani Group: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों (share market) में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आने से अडानी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इन कंपनियों के निवेशकों के करीब 51 हजार करोड़ डूब गए. बुधवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 8 लाख करोड़ रुपये से नीचे गिर गया है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: शेयर बाजार धड़ाम, 900 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों को लगी 4 लाख करोड़ की चपत
एक महीने में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में 59.33 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. एक महीने पहले तक शेयर 3400 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा था. वहीं अब शेयर 1400 रुपये पर आ चुका है.