शेयर बाजार में शुक्रवार को बहार दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ खुले. जहां सेंसेक्स 148 अंक की मजबूती पर 77627 अंक के लेवल पर खुला वहीं निफ्टी 49 अंक की तेजी पर 23616 अंक के लेवल पर ओपन हुआ. शुक्रवार सुबह हैपिएस्ट माइंड, मैक्स हेल्थ केयर, फैक्ट, परसिस्टेंट सिस्टम, सोनाटा सॉफ्टवेयर, हिमाद्री स्पेशलिटी और सीई इन्फो सिस्टम के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बात अगर कमजोर शेयरों की करें तो पीएनबी हाउसिंग,सनोफी इंडिया, आलोक इंडस्ट्रीज, एबीबी पावर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और होम फर्स्ट फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दिखी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की मजबूती के साथ 83.60 प्रति डॉलर पर रहे.
T20 World Cup 2024: क्या जसप्रीत बुमराह के साथ हुई नाइंसाफी?