Stock Market Closing: शेयर बाजार में बुधवार का दिन भारी निराशाजनक रहा. मुनाफावसूली (profit booking) और बिकवाली की वजह से सेंसेक्स (Sensex) 912 अंकों की गिरावट के साथ 59,755 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (nifty) 275 अंकों की गिरावट के साथ 17,550 अंकों पर बंद हुआ है.
ये भी पढे: वाराणसी-गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़, छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन.. बजट में बड़े ऐलान
बुधवार को जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट हुई उसमें बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, फार्मा, एनर्जी (Banking, IT, Auto, Metals, Pharma, Energy) और इंफ्रा शामिल है. निफ्टी के 50 शेयरों में 47 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 3 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. एक ही ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है.
ये भी देखे:राजनाथ सिंह के दौरे के बीच विश्व भारती में दिखाई जाएगी PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री