आज देश में चैत्र नवरात्रि,हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी की धूम है.इसी बीच कारोबारियों के चेहरे ख़ुशी के मारे खिल गए हैं.मंगलवार को स्टॉक मार्केट ने ओपन होते ही बड़ा कीर्तिमान रच दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया.
निफ्टी भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया.एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे.अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए.