Stock Market Dussehra Holiday 2023: मंगलवार 24 अक्टूबर को पूरे देश में दशहरे के अवसर पर शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी. इस दिन प्रमुख घरेलू बाजारों बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा.
2023 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अगले मंगलवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव मार्केट भी महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में अगले हफ्ते लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, इन राज्यों मे रहेगा लॉन्ग वीकेंड
दशहरे के मौके पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में भी सुबह के सेशन का कारोबार नहीं होगा. इसका मतलब है कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले सेगमेंट की छुट्टी रहेगी लेकिन शाम 5 बजे से इन सेगमेंट्स में ट्रेडिंग का काम जारी रहेगा.
इस वजह से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) पर कोई एक्शन नहीं देखने को मिलेगा.
स्टॉक मार्केट की छुट्टी की लिस्ट के अनुसार, अक्टूबर 2023 में शेयर बाजार की दो दिन छुट्टी है. इसमें 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती की और 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा की छुट्टी है. दशहरे के बाद स्टॉक मार्केट की तीन और छुट्टियां होंगी. इनमें अगली छुट्टी दिवाली प्रतिपदा के मौके पर 14 नवंबर, गुरूनानक जयंती के मौके पर 27 नवंबर और क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: अक्टूबर में गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट