Stock Market: शेयर बाजार का 'मंगल', सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुले

Updated : Jun 18, 2024 11:38
|
Editorji News Desk

मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की ही शुरुआत रिकॉर्ड हाई के साथ हुई. बाजार खुलते ही BSE सेंसेक्स 77,326 के नए ऑल टाइम हाई लेवल को छू गया. सेक्टोरल इंडेक्सेस पर गौर करें तो निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू इंडेक्स, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स हरे निशान पर ओपन हुए. वहीं  निफ्टी फार्मा इंडेक्स लाल निशान में ओपन हुआ.

घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने का दबाव स्थानीय मुद्रा पर पड़ा, हालांकि विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने उसे समर्थन दिया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला. शुरुआती सौदों के बाद 83.48 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त दर्शाता है.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.55 पर बंद हुआ था। सोमवार को बकरीद के मौके पर बाजार बंद थे. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.01 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,175.86 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

Stock Market

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study