Share Market Opening: 2024 आम चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमानों से शेयर बाजार सोमवार को झूम उठा है. बीएसई का सेंसेक्स 2621.98 अंक या 3.55 फीसदी की उछाल के साथ 76,583 के लेवल पर खुला है. ये इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 807.20 अंक या 3.58 फीसदी की शानदार उछाल के साथ 23,337.90 पर खुला है. शेयर बाजार ऐतिहासिक शिखर पर ओपन हुआ है और गिरावट का अंदाज देने वाले वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी इंडिया VIX में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 423.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. शुक्रवार को ये मार्किट कैपिटलाइजेशन 412.23 लाख करोड़ रुपये पर था. यानी बाजार खुलते ही निवेशकों की कमाई में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है. बीएसई पर 3100 शेयर ट्रेड कर रहे हैं जिसमें से 2670 शेयर बढ़त पर हैं. 328 शेयर गिरावट पर हैं और 102 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 2000 अंक की उछाल देखी गई है. प्री-ओपनिंग में ही 2000 अंक की उछाल से साफ है कि एग्जिट पोल के बाद आज मार्केट के लिए जबरदस्त तेजी का दिन है. सेंसेक्स 2596 अंक या 3.51 फीसदी उछल कर 76557 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 806.90 अंक या 3.58 फीसदी उछल कर 23,337.60 के लेवल पर बना हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि पावर ग्रिड 7.08 फीसदी बढ़कर सबसे ऊपर है. एनटीपीसी में 6.14 फीसदी, एमएंडएम में 5.23 फीसदी, एलएंडटी में 5.15 फीसदी और एसबीआई में करीब 5 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
एनएसई निफ्टी के 50 में से 48 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि केवल 2 शेयर गिरावट पर हैं. अडानी पोर्ट्स 8.67 फीसदी ऊपर चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और श्रीराम फाइनेंस 7.04 फीसदी बढ़ा है. अडानी एंटरप्राइजेज 6.90 फीसदी, पावरग्रिड 6.77 फीसदी और एनटीपीसी 5.54 फीसदी उछला है. गिरने वाले स्टॉक्स में केवल आयशर मोटर्स और एलटीआई माइंडट्री के नाम हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा उछाल है और निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर हैं. सबसे ज्यादा पीएसयू बैंक स्टॉक 4.44 फीसदी ऊपर हैं और ऑयल एंड गैस 4.14 फीसदी की उछाल पर हैं. निफ्टी रियल्टी 3.40 फीसदी चढ़ा जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.24 फीसदी की मजबूती बनी हुई है.