Subsidy on LPG Cylinder: सब्सिडी को लेकर सरकार ने सस्पेंस किया खत्म, किसे और कितनी मिलेगी राहत?

Updated : Aug 06, 2022 06:43
|
Editorji News Desk

Subsidy on LPG Cylinder: हाल ही में देश की वित्त मंत्री (Finance Minister)  निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने 9 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत सब्सिडी देने का ऐलान किया था. इसके बाद यह सवाल उठ रहे थे कि सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी किस तरह से देगी. इस सस्पेंस पर मोदी सरकार ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है. पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जून, 2020 के बाद से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है. अभी 21 मई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी देने की घोषणा ही लागू है.

ये भी पढ़ें: अखिलेश के दांव से शिवपाल के प्लान पर 'ग्रहण', चाचा चलेंगे दूसरी चाल?

बता दें कि इसी दिन वित्त मंत्री सीतारमण ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कटौती की घोषणा भी की थी. इसी के साथ ही उन्होंने महंगाई से जूझ रहे लोगों को रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत दी है. उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया था.

1000 रुपये से ज्यादा में मिल रहा है रसोई सिलेंडर
अभी 14.2 किलोग्राम वजन वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) 1,003 रुपये है. लेकिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्येक सिलेंडर की बुकिंग के बाद सरकार 200 रुपये की सब्सिडी भेजेगी. इस तरह उनके लिए एक सिलेंडर की प्रभावी कीमत 803 रुपये रह जाएगी. उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत नौ करोड़ लाभार्थियों को ही गैस सब्सिडी मिलेगी. बाकी 21 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन धारकों को बाजार दर पर ही गैस सिलेंडर खरीदना होगा. सरकार धीरे-धीरे पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल पर सब्सिडी खत्म कर चुकी है। रसोई गैस पर भी जून, 2020 से कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है.

Modi GovernmentSubsidy on LPG CylinderGas Cylinder

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study