Subway Tomato Shortage: मैक्डॉनल्ड्स इंडिया के बाद अब फास्ट फूड रेस्टोरेंट कंपनी Subway ने भी अपने आउटलेट्स से टमाटर को हटा दिया है. सबवे इंडिया ने क्वालिटी इश्यूज को इसकी वजह बताया है. सबवे इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट के एक टर्मिनल पर नोटिस लगाकर इस बात की जानकारी दी.
नोटिस में लिखा, 'टमाटर की अन-अवेलेबिलिटी अस्थायी है. हम हमेशा अपने ग्राहकों को बेस्ट इनग्रेडिएंट्स के साथ बेस्ट फूड आइटम्स सर्व करने के लिए कमिटेड हैं. हमारी सभी कोशिशों के बावजूद हम टमाटर पर्याप्त मात्रा में नहीं खरीद पा रहे हैं, जो हमारे वर्ल्ड क्लास क्वालिटी चेक में पास हो सके. इसलिए हमारी मजबूरी है कि फिलहाल आपको टमाटर के बिना फूड आइटम्स सर्व करना पड़ेगा. हमारी कोशिश है कि हम जल्द से जल्द अपने कस्टमर्स को फूड आइटम्स में टमाटर सर्व करें. असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: मैक्डॉनल्ड्स के बर्गर में ढूंढने से भी नहीं मिलेगा टमाटर, बढ़ती कीमतों के बीच लिया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली में दो, उत्तर प्रदेश में एक और चेन्नई में एक सबवे के आउटलेट ने अपने फूड आइटम्स में टमाटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. नई दिल्ली में टमाटर की मौजूदा कीमत 168 प्रति किलो है.