Sugar Export Ban: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है जिस दौरान मिठाइयों की खूब बिक्री होती है. त्योहारों के दौरान मिठास कम न हो और चीनी के दाम न बढ़ें, इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर लगे बैन को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है. अब यह बैन 31 अक्टूबर 2023 के बाद भी जारी रहेगा. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसमें रॉ शुगर, व्हाइट शुगर, ऑर्गेनिक शुगर और रिफाइंड शुगर सभी शामिल हैं. यूरोपीय यूनियन और अमेरिका को दी जाने वाली चीनी पर नया प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, एक महीने की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस
बता दें कि चीनी की कीमतों में हालिया उछाल के बाद सरकार ने 12 अक्टूबर तक चीनी कंपनियों को उत्पादन, डिस्पैच, डीलर, रिटेलर, बिक्री का पूरा डाटा देने का आदेश दिया था. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कार्रवाई करने की भी बात कही थी. साथ ही सरकार ने शुगर मिल्स को 10 नवंबर तक NSWS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराने को कहा है.
फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में चीनी की कीमतें 13 सालों में सबसे ज्यादा हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और थाईलैंड में अल नीनो की वजह से भी गन्ने की फसल प्रभावित हुई जिसका असर चीनी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई-भत्ते में हुई 4 फीसदी की बढ़ोतरी